बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD president Lalu Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap) को वाराणसी के कैंट रोडवेज के परेड कोठी स्थिति आर्केडिया होटल में बाहर निकालने का मामला गरमा गया है. इस मामले में तेज प्रताप यादव के निजी सहायक ने खासा हंगामा किया साथ ही सिगरा थाने में तहरीर देकर होटल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. तेज प्रताप यादव के निजी सहायक मिशाल सिन्हा का आरोप है कि मंत्री की गैर मौजूदगी में उनका कमरा नंबर 206 खुलवा कर सामान आगंतुक हॉल में रखवा दिया गया, साथ ही कमरा नंबर 205 से सामान उठवाकर फेंक दिया गया. जबकि होटल प्रबंधन का कहना है कि शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक ही ये कमरा बुक था लेकिन उसे वक्त पर खाली नहीं किया गया.
Covid 19 : केरल में कोरोना का फूटा बम, दिल्ली में एक दिन में 535 नए मामले आये सामने
होटल के महाप्रबंधक संदीप ने कहा कि सब कुछ नियमानुसार किया गया है. बेवजह विवाद खड़ा किया जा रहा है. इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा है. कोई तेज प्रताप यादव को गलत ठहरा रहे हैं तो वहीं कई लोग होटल प्रबंधन को कठघरे में खड़े रहे हैं. प्रकरण में अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है.