Bihar Double Murder: बिहार में डबल मर्डर से एक बार फिर दहशत का माहौल है. रविवार को दो हत्याओं के बाद लोग सदमे में हैं. बिहार के बेगूसराय केस में एक बार फिर बेखौफ बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक के दौरान एक रिटायर शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के फतेहा पंचायत के फतेहा रेलवे स्टेशन के पास की है. मीडिया में चल रही ख़बरों के अनुसार आपसी दुश्मनी के कारण अज्ञात अपराधियों ने 70 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी.
जवाहर राय फतेहा गांव के निवासी थे. अपराधियों ने जिस जवाहर राय की आज हत्या की है, फरवरी 2021 उनके बेटे की भी हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतक चश्मदीद गवाह थे.
मोतिहारी में सब्जी ठेकेदार कि हत्या
वहीं बिहार के मोतिहारी में एक सब्जी खरीदने गए ठेकेदार की भी रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. अपराधियों ने वारदात को चकिया थाना चौक पर अंजाम दिया है. बताया जा रहा कि जिस समय वारदात हुई, तब ठेकेदार राजीव कुमार सब्जी खरीद रहे थे. घटना के दौरान राजीव के सीने में दो गोली लगी थीं. दोनों ही मामलों में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.