आमतौर पर हम और आप किन्नरों (Eunuch) को देखते ही उनसे मुंह फेर लेते हैं. लेकिन सोमवार को किन्नरों ने जो कुछ किया उसकी हर कोई चर्चा कर रहा है. दरअसल हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस (Howrah-Patna Janshatabdi Express) ट्रेन से शेखपुरा की रहने वाली एक गर्भवती महिला अपने पति के साथ जा रही थी. जसीडीह स्टेशन से खुलते ही महिला को लेबर पेन होने लगा.
इसे भी पढ़ें: Delhi News: शास्त्री पार्क इलाके में दुकानदार को लूट का विरोध करना पड़ा भारी, बदमाशों ने मारी गोली
पत्नी की हालत देख पति ने बोगी में बैठी महिलाओं से मदद मांगी, लेकिन किसी ने मदद नहीं की. इसी बीच कोच में कुछ किन्नर पैसे मांगने पहुंची. उसने महिला को देखा और इसकी हालत समझ गई. फिर क्या था, महिला को लेकर ट्रेन के वॉशरूम में ले गईं. जहां थोड़ी देर में उसकी डिलिवरी हो गई. उसने बेटे को जन्म दिया. बच्चे को सही-सलामत देखकर हर कोई खुश हो गया.