Bihar News: बिहार (Bihar) में शराबबंदी के बावजूद लोग बाज नहीं आ रहे हैं. इस बीच शराब पीने और शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त है. इस कड़ी में एक दिलचस्प वाकया सामने आया है. दरअसल, बिहार के रक्सौल में 11 लोगों को शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया.
देसी ब्रेथ एनालाइजर से पकड़ा गया आरोपी
इस दौरान उन्हें मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लाया गया. जहां ब्रेथ एनालाइजर नहीं होने की वजह से कागज पर फूंक मरवाकर सूंघा गया और ये चेक किया गया कि कौन शराब के नशे में है. खास बात यह है कि इस दौरान 9 लोगों के शराब पीने की पुष्टि भी की गई.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान चुनाव से पहले कांग्रेस में अंदरूनी कलह, टिकट बंटवारे पर मचा बवाल