बिहार (Bihar) के अशांत इलाकों में अब हालात सामन्य हो रहे हैं. बिहारशरीफ (Bihar Sharif) में मंगलवार को सारे बाजार खोल दिए गये जिसके बाद जरूरी सामानों की खरीदारी के लिए लोग घरों से बाहर निकले. हालांकि किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात हैं. वहीं सासाराम में स्थिति सामान्य होते ही मंगलवार से स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थान खोल दिए गये हैं. पुलिस इन इलाकों में सद्भावना यात्रा (Sadbhavna Yatra) निकाल रही है.
इस बीच पुलिस का कहना है कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापे मारी जारी है. अगर आरोपी गिरफ्त में नहीं आए तो उनलोगों की संपत्ति कुर्क की जाएगी. बिहार शरीफ में अब तक 130 गिरफ्तारियां की जा चुकी है. नालंदा के एसपी अशोक मिश्रा के मुताबिक सद्भावना यात्रा के माध्यम से स्थिति को सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है.