पटना (patna) के सिपारा में सोमवार को एक अवैध तेल डिपो (Oil Depot) में लगी आग का वीडियो वायरल (Viral) है. आग (Fire) की लपटों और धुएं के गुबार को देखकर आग की भीषणता का अंदाजा लगाया जा सकता है. गनीमत ये रही कि इस घटना में कोई जानहानि नही हुई. गोदाम के आसपास बनी कई इमारतों की खिड़की और दरवाजे भी जलकर खाक हो गए. बताया गया कि अवैध गोदाम में हजारों लीटर पेट्रोल और डीजल रखा हुआ था जिसकी वजह से आग ने और भी भयंकर रूप ले लिया और इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
सिपारा के अलावा पटना की प्लास्टिक सिटी में मौजूद एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भी सोमवार को भीषण आग लगने का मामला सामने आया. ख़बर है कि इस फैक्ट्री में प्लास्टिक के डिब्बे और अन्य चीजें बनाई जाती है. आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है.