Bihar News: बिहार के रोहतास से दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक 12 साल का मासूम बच्चा पुल के पिलर के बीच फंस गया. जिसको निकालने काम बुधवार दोपहर से ही जारी है. रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुल के बीच फंसा हुआ बच्चा मानसिक रूप से डिस्टर्ब है.
महिला ने पुल के पास से रोते हुए बच्चे की आवाज सुनी
बच्चे के पुल में फंसे होने की जानकारी उस वक्त मिली जब वह घर नहीं लौटा तब उसकी तलाश शुरू की गई. इस दौरान एक महिला ने पुल के पास से रोते हुए बच्चे की आवाज सुनी. इसके बाद महिला ने परिजनों को बच्चे के बारे में जानकारी दी.