Bihar News: बिहार के बेगुसराय (Begusarai) में एक वेटनरी डॉक्टर का अपहरण (Kidnapping) करके जबर्दस्ती शादी ( Doctor force marriage) कराने का मामला सामने आया है. सोमवार को वह घर से मवेशियों का इलाज करने निकला था, लेकिन रास्ते में उसका अपहरण किया गया और मंदिर में शादी करा दी गई. इसके बाद लड़के के घर वालों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित परिवार ने घटना के लिए हसनपुर गांव निवासी विजय सिंह को जिम्मेदार ठहराया है. मामला तेघरा थाना क्षेत्र के पिढौली गांव का है.
ये भी पढ़ें: दुल्हन ने मुंह दिखाई में मांग ली पक्की सड़क, BJP सांसद ने वादा किया पूरा
दराअसल इस बात का खुलासा तक हुआ जब मंगलवार की सुबह पिढ़ौली गांव के रहने वाले सुबोध कुमार झा के मोबाइल पर एक वीडियो आया. वीडियो उनके बेटे सत्यम की शादी का था. इसमें सत्यम के साथ एक लड़की बैठी हुई थी. पंडित मंत्र पढ़ रहा था. आसपास लोगों की भीड़ थी. शादी की रस्में निभाई जा रही थी. वीडियो देखने के बाद घरवालों के होश उड़ गए. लड़के के परिजनों ने आरोप लगाया है कि सोमवार की दोपहर सत्यम कुमार मवेशी का इलाज करने के लिए घर से निकला था. लेकिन देर शाम तक वो घर वापस नहीं आया. परिजनों ने आरोप लगाया है कि हसनपुर गांव के तीन लोगों ने सत्यम का अपहरण कर उसकी शादी करा दी है. फिलहाल पुलिस डॉक्टर सत्यम की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं वेटनरी डॉक्टर के पकड़ुआ विवाह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.