डीएम साहब का रौब देखिए. यह बच्चों के सामने ही हेडमास्टर की क्लास लगा रहे हैं. वह भी सिर्फ इसलिए क्योंकि हेडमास्टर ने कुर्ता-पायजामा पहना है. ये मामला बिहार के लखीसराय जिले का हैं जहां डीएम संजय कुमार सिंह सरकारी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे थे लेकिन हेडमास्टर के पहनावे को देखकर ही ताव में आ गए. हेडमास्टर के पद की गरिमा की परवाह किए बगैर छात्रों के सामने ही उन्हें बुरा-भला कह दिया. इतना ही नहीं हेडमास्टर की सैलरी तक रोकने की बात कह दी और सख्त एक्शन के लिए BSA तक को फोन कर दिया.
इसे भी पढ़ें: बाइक समेत पुल से बहा युवक, तैर कर बचाई जान...Video Viral
DM पर फूटा IAS-IPS लॉबी का गुस्सा
घटना का वीडियो जैसे ही सामने आया. IAS और IPS लॉबी का गुस्सा फूट बड़ा. अधिकारियों ने डीएम के व्यवहार पर सख्त एतराज जताया. मामले पर कई अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं और सवाल पूछा है. क्या कुर्ता-पायजामा पहनने पर रोक है ? 1985 बैच के IAS अधिकारी संजीव गुप्ता ने ट्वीट किया- कोलोनियल मानसिकता के साथ ऐसा असभ्य व्यवहार करना एक सिविल सर्वेंट के लिए निंदनीय और अशोभनीय है. IPS अरुण बोथरा ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- क्या भारत में शिक्षकों के कुर्ता-पायजामा पहनने पर रोक है. बिहार के संघर्षशील शिक्षक संघ ने भी वीडियो ट्वीट किया और लिखा- अपमान करने का अंत होता है. शिक्षक के जीवन को नर्क बना कर रख दिया है बिहार सरकार ने. अगर सरकार शिक्षकों का सम्मान करती है DM को इस तरह कार्रवाई करने की क्या ज़रूरत है.
सरकारी कर्मी के साथ भी DM ने किया बुरा बर्ताव
हेडमास्टर की सैलरी रोकने की बात पर बिहार एजुकेशन डिपार्टमेंट के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी दीपक कुमार सिंह ने ट्वीट कर पटना हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी शेयर की और लिखा," किसी को भी शिक्षकों की सैलरी रोकने का अधिकारी नहीं है. गड़बड़ी में आप अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकते हैं. डीएम ने सिर्फ हेडमास्टर के साथ ही बुरा बर्ताव नहीं किया, बल्कि ऑन ड्यूटी सरकारी महिला कर्मा की साथ भी अभद्र व्यवहार किया. जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है." डीएम के व्यवहार के बाद लोग IAS अधिकारी संजीव कुमार सिंह को हटाने की बात कह रहे हैं.
देश-दुनियां की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें: