Bihar News: बिहार के रोहतास (Rohtas) में पुल के पिलर के बीच फंसे बच्चे की मौत हो गई है. बच्चे की मौत उस वक्त हो गई जब उसे पिलर से निकाल कर हॉस्पिटल (Hospital) ले जाया जा रहा था. बता दें कि 12 साल के मासूम बच्चे (Child) को करीब 24 घंटों के कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया था. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
पुल के पास से रोते हुए बच्चे की आवाज सुनी
बता दें कि बच्चे के पुल में फंसे होने की जानकारी उस वक्त मिली जब वह घर नहीं लौटा तब उसकी तलाश शुरू की गई. इस दौरान एक महिला ने पुल के पास से रोते हुए बच्चे की आवाज सुनी. इसके बाद महिला ने परिजनों को बच्चे के बारे में जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद एनडीआरएफ और स्थानीय प्रसाशन की टीम बच्चे को बचाने में जुट गई थी.