Bihar News: बिहार के स्कूलों में सितंबर से दिसंबर तक की छुट्टियों में कटौती की जा रही है अब इन त्यौहार वाले 4 महीनों में सिर्फ 11 दिन ही छुट्टियां मिलेंगी. इसको लेकर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है.
इनका कहना है कि 23 छुट्टियों की जगह अब 11 छुट्टियां दी जा रही हैं. यहां तक की रक्षा बंधन की छुट्टी रद्द कर दी गई है.
आपको बता दें कि शिक्षा विभाग ने नया नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें छुट्टियों को कम करने की बात कही गयी है. अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश के अनुसार रक्षाबंधन समेत कई छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है.
दिवाली से छठ तक यानी 13 नवंबर से 21 नवंबर तक की छुट्टियों को घटाकर अब 4 दिन कर दिया गया है. अब दिवाली की सिर्फ 12 नवंबर को छुट्टी दी जा रही है वहीं चित्रगुप्त पूजा की 15 नवंबर को छुट्टी होगी वहीं छठ पूजा की छुट्टी 19-20 नवंबर को होगी
Raksha Bandhan: जम्मू-कश्मीर में सैनिकों को स्कूली छात्राओं ने बांधी राखी, आपका दिल जीत लेगा Video