भारत में योग्यता की भरमार है और Ranji Trophy में बिहार के बल्लेबाज सकिबुल गनी ने विश्व कीर्तिमान जड़कर इसे साबित भी कर दिया है. चंपारण (मोतिहारी) में जन्मे सकिबुल, फर्स्ट क्लास क्रिकेट के अपने पहले ही मैच में तिहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए.
बिहार के इस युवा बल्लेबाज ने कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस 2 ग्राउंड में मिजोरम के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में यह कीर्तिमान जड़ा. 22 साल के सकिबुल ने अपनी ट्रिपल सेंचुरी 387 गेंदों में पूरी की. गनी तिहरा शतक पूरा करने के बाद भी रन बनाते रहे और 405 बॉल पर 341 रन बनाकर आउट हुए.
सकिबुल ने अपनी पारी में 56 चौके और दो छक्के लगाए. गनी से पहले, फर्स्ट क्लास में डेब्यू में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अजय राजकुमार रोहेरा के नाम था. रोहेरा ने 2018-19 के रणजी सीजन में मध्य प्रदेश के लिए खेलते हुए नाबाद 267 रनों की पारी खेली थी.
इस कामयाबी पर मोतिहारी के अगरवा मोहल्ले में सकिबुल के घर खूब जश्न हुआ. बेटे के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की खुशी में यहां मिठाईयां बांटी जा रही है. 22 साल के सकिबुल चार भाइयों में सबसे छोटे हैं और उनके बड़े भाई कोच की भूमिका में हैं. सकिबुल की इस कामयाबी पर मां आजमा खातून काफी खुश हैं.