Bihar Midday Meal: सरकारी स्कूलों (Goverment School) में बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील (Midday Meal) की एक फिर पोल खुली है. इस बार बिहार के अररिया (Araria Bihar) में मिड मिल में सांप मिलने से हड़कंप मच गया. यहां मिड मिल का खाना खाने से 100 से अधिक बच्चे बीमार हो गए हैं. सभी बीमार बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
भोजन में मरा हुआ सांप पाया गया
बच्चो के परिजनों का आरोप है कि स्कूल के मध्याह्न भोजन में मरा हुआ सांप पाया गया था. इसे खाने से ही बच्चे बीमार हुए है. यह मामला अररिया के फॉरबिसगंज स्थित फारबिसगंज प्रखंड अमौना मध्य सह हाई स्कूल का है. फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
सभी बच्चे सुरक्षित और स्वस्थ्य - एसडीएम
उधर, अररिया के एसडीएम ने बताया है कि सभी बच्चे सुरक्षित और स्वस्थ्य हैं. खाने में सांप पाए जाने से थोड़ी अफरा-तफरी हुई थी लेकिन किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. जांच के लिए टीम गठित की जाएगी और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.