Bihar Cast Census: बिहार सरकार की बहुचर्चित जाति आधारित जनगणना (Caste Census In Bihar) 7 जनवरी से शुरू हो गई है.पटना (patna) के पाटलिपुत्र अंचल के वार्ड संख्या 27 में बैंक रोड से डीएम चंद्रशेखर सिंह ने इसकी शुरुआत की.
Uttarakhand Board Exam date: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, ऐसे देखें डेटशीट
राज्य में जाति आधारित जनगणना करवाने की जिम्मेदारी जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट को सौंपी गई है. काम को पूरा करने के लिए प्रदेश के शिक्षक, आंगनबाड़ी, मनरेगा और जीविका कार्यकर्ताओं की मदद ली जा रही है. ये काम दो चरणों में पूरा किया जाएगा. पहले चरण में 21 जनवरी तक मकानों की गिनती की जाएगी जबकि दूसरे चरण में अप्रैल महीने से शुरू होगा जो 30 मई तक चलेगा. इसमें लोगों की गिनती की जाएगी.