Bihar Bridge Collapse: बिहार में गंगा नदी (Ganga River) पर निर्माणाधीन पुल गिरने की घटना के सिलसिले में राज्य सरकार ने संबंधित निर्माण कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. सड़क निर्माण विभाग (Road Construction Department) के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि संबंधित इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है. उधर, इस मामले पर बिहार (Bihar) के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने कहा है कि मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
मामले की जांच जारी
तेजस्वी ने आगे कहा कि यह पुल पहले भी गिर चुका है. इसकी जांच आईआईटी रूड़की से करवाई जा रही थी. उन्होंने आशंका जताई थी कि ऐसे यह पुल गिर सकता है. उन्होंने कहा कि अभी उनकी जांच पूरी नहीं हुई थी. एक दो दिनों में फाइनल रिपोर्ट आना था. मामले की जांच हो रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि जो पुल की राशि होगी वह कॉन्ट्रैक्टर पर आएगी.
14 महीने में दो बार टूटा पुल
वर्ष 2014 से बन रहा 3.16 किलोमीटर लंबा यह पुल 14 महीने में दो बार टूटा है. पहली बार यह अप्रैल 2022 में भागलपुर के सुल्तानगंज की तरफ से टूटा और दूसरी बार गत रविवार को खगड़िया की ओर से टूट गया. निर्माणाधीन पुल की अनुमानित लागत करीब 1700 करोड़ रुपये है.