Bihar: बिहार के जमुई में BPSC टीचर की खरमास के दौरान पकड़ौआ विवाह कर दिया गया. जहां लड़की के घर वालों ने शिक्षक को उसके किराए के कमरे से जबरन उठा लिया और मंदिर में ले जाकर उसकी शादी करा दी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि विवाह से मना करने पर लड़के के साथ मारपीट भी की गई है. इस विवाह को देखने के लिए मंदिर में ग्रामीण उमड़ पड़े. इस दौरान शिक्षक मुकेश कुमार वर्मा कहते रहे कि ये शादी उनकी मर्जी से नहीं हो रही है बल्कि जबरदस्ती किया जा रहा है.
मुकेश कुमार वर्मा के मुताबिक जब से उनका चयन बीपीएससी शिक्षक परीक्षा में हुआ है तब से लड़कीवाले शादी का दबाव बना रहे हैं और आज जबरन शादी कर दी गई
वहीं जानकारों के मुताबिक बीपीएससी टीचर बनने के पहले से इस लड़के के शादी की बात चल रही थी लेकिन शिक्षक में चयन होने के बाद उसका रवैया बदल गया.
दुल्हन का कहना है कि उसका प्रेम संबंध काफी पुराना था शिक्षक के साथ लेकिन सरकारी नौकरी मिलने के बाद वो दूसरे से शादी करना चाह रहे थे ताकि दहेज मिले. कई बार गांव में पंचायत भी बुलाई गई और मुकेश के साथ-साथ उसके परिजन को भी समझाया गया लेकिन वो शादी नहीं करने पर अड़ा था
Ram Mandir के लिए 11 दिन का विशेष अनुष्ठान करेंगे पीएम मोदी, ऑडियो संदेश में खुद दी जानकारी