बिहार के दरभंगा में एम्स के निर्माण को लेकर सियासत जारी है. इस बीच अब स्थानीय बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर ने गुरुवार को बिहार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सांसद गोपाल जी ठाकुर की तबीयत बिगड़ गई. सांसद की तबीयत बिगड़ने के बाद धरना स्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया.
बता दें कि बिहार बीजेपी के नेताओं ने नीतीश सरकार को दरभंगा में एम्स नहीं बनने देने के लिए जिम्मेदार ठहराया है. गौरलतब है कि बिहार के दरभंगा में एम्स प्रस्तावित है. बिहार सरकार ने एम्स बनाने के लिए जमीन मुहैया करवा दी है. हालांकि केंद्र की मंजरी के बाद यहां एम्स का निर्माण शुरू होना है.