अतीक और उसके भाई अशरफ अहमद को पुलिस हिरासत में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतारने वाले लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह के बारे में रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं. अब शूटर अरुण मौर्य (shooter Arun Maurya) का अतीक के बेटे असद (asad) से कनेक्शन सामने आया है. आपको बता दें कि असद पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो चुका है. असद ने शेर-ए-अतीक व्हाट्सएप ग्रुप (WhatsApp group) बनाई थी जिसका अरुण भी सदस्य था इस व्हाट्सएप ग्रुप में प्रयागराज के अलावा कौशांबी, प्रतापगढ़, फतेहपुर, सुल्तानपुर, कानपुर सहित यूपी के 20 से ज्यादा जिलों के साथ ही दूसरे प्रदेशों के भी तमाम लोग जुड़े थे.
Rahul Gandhi's Bungalow: राहुल गांधी ने खाली किया बंगला, बोले- सच के लिए 'कीमत' चुकाने के लिए तैयार
इस ग्रुप से अतीक का शूटर अरुण मौर्य भी जुड़ा था. हालांकि बाद में वह ग्रुप से अलग हो गया था. अरुण मौर्य के ग्रुप से जुड़ने का मतलब है कि अरुण और असद की जान पहचान पहले से ही थी. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक अरुण काफी समय तक इस ग्रुप से जुड़ा था और सक्रिय भागीदारी निभा रहा था. उसने ग्रुप क्यों छोड़ा इसकी पूछताछ उससे की जा रही है?