दिल्ली में बीजेपी ने डीडीयू मार्ग पर स्थित आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन कर सीएम पद से अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की है. यहां बीजेपी के प्रदर्शन के मद्देनजर सुरक्षा के संख्त इंतजाम किए गए थे लेकिन बीजेपी कार्यकर्ता बेरिकेड पर चढ़ गए. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा अन्य भाजपा नेताओं के साथ यहां पहुंचे.
इस दौरान दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पानी की बौछार का इस्तेमाल किया. पानी की रफ्तार इतनी तेज थी कि वीरेंद्र सचदेवा चोटिल हो गए. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने बड़ी संख्या में एकत्र हुए कार्यकर्ताओं को वहां से हटाया. बीजेपी कार्यकर्ता यहां से आप के दफ्तर की तरफ जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया.
आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के मामले में हुई केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका को दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को खारिज कर दिया.केजरीवाल ने उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय का रुख किया है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: चंडीगढ़ से कटा किरण खैर का टिकट, BJP ने जारी की उम्मीदवारों की नई लिस्ट