आर्थिक मोर्चे पर लगातार चुनौतियों का सामना कर रहे अडानी ग्रुप (Big blow for Adani Group in Uttar Prades) को अब उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा झटका दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स (Media Repots) की मानें तो राज्य सरकार की इकाई मध्यांचल विद्युत वितरण निगम ने अडानी ग्रुप का स्मार्ट प्रीपेड मीटर (Smart prepaid meter) लगाने का 5,400 करोड़ रुपये का टेंडर रद्द कर दिया.
ख़बर है कि अडानी ग्रुप को मध्यांचल में 72 लाख स्मार्ट मीटर की आपूर्ति करने वाला था और टेंडर का रेट अनुमानित लागत से करीब 48 से 65 फीसदी ज्यादा होने के चलते इसका लगातार विरोध हो रहा था. इसके बाद अब अडानी ग्रुप के दक्षिणांचल के टेंडर पर भी खतरा मंडराने लगा है.