बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी यानी बीएचयू (BHU) के गर्ल्स हॉस्टल (Girls Hostel) में खराब खाना दिए जाने से नाराज छात्राओं ने कुलपति (Vice Chancellor) के आवास पर रातभर धरना दिया. छात्राओं (Students) का आरोप है कि खराब खाना परोसे जाने के चलते कई छात्राएं बीमार हो गई. छात्राओं के मुताबिक इसकी कई बार शिकायत की गई, लेकिन इसके बाद भी खाने की क्वालिटी में कोई सुधार नहीं हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छात्राओं का कहना है कि 20 हजार रुपये बतौर हॉस्टल फीस (Hosltel) देने के बावजूद न सिर्फ मेस में खराब खाना मिलता है, बल्कि साफ सफाई के साथ-साथ कई और सुविधाओं से उन्हें वंचित रखा जाता है, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है. छात्राओं का दो टूक कहना है कि कुलपति से बात किए बिना वो अपना धरना खत्म नहीं करेंगी.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, तीसरी मंजिल से महिला ने लगाई छलांग, देखिए Video
हालांकि चीफ प्रॉक्टर समेत अन्य अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रही छात्राओं को मनाने की कोशिश की, लेकिन वो कुलपति से मिलने की बात पर अड़ी रही.