Bhopal Rape Case: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के राजधानी भोपाल से एक शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. यहां के कोहेफिजा इलाके के एक सरकारी स्कूल (Bhopal school) में चौथी क्लास की बच्ची के साथ दुष्कर्म (Rape) करने का मामला सामने आया है. बच्ची के साथ ये वारदात स्कूल के टॉयलेट में हुई है. पुलिस ने इस मामले में स्कूल में झाड़ू-पोंछा करने वाली महिला कर्मचारी के पति को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची का एडमिशन स्कूल में 6 दिन पहले ही हुआ था.
बताया जा रहा है कि ये घटना शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे की है. स्कूल में बच्ची लंच टाइम में बाथरुम के लिए गई हुई थी. तभी आरोपी लक्ष्मीनारायण धानक उसका पीछा करते हुए गया और हाथ से उसकी आंख बंद कर दी. फिर उसका मुंह दबाकर बच्ची के साथ गलत काम किया.
बच्ची को रोता देख उसके साथ पढ़ने वाले बच्चों ने टीचर को जानकारी दी. बच्ची ने टीचर को बताया कि पीली शर्ट वाले अंकल उसकी आंख बंद करके बाथरुम में लेकर गए थे. स्कूल स्टाफ की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कूल कर्मचारियों से पूछताछ की, तभी पता चला कि पीली शर्ट लक्ष्मी नारायण पहने था. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी लक्ष्मीनारायण की उम्र 26 साल है और वो स्कूल में अपने परिवार के साथ रहता है. उसके दो बच्चे भी हैं.