Bhopal News : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Madhya Pradesh, Bhopal) में एक युवक के गले में बेल्ट बांधकर उसे कुत्ता बनाने का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद एमपी पुलिस (MP Police) ने सख्त एक्शन (Strict Action) लेते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि गिरफ्तार तीनों युवक उक्त व्यक्ति के ऊपर धर्म परिवर्तन का दबाव डाल रहे थे.
ये भी पढ़ें : Bihar Politics: जीतन राम मांझी की HAM ने नीतीश सरकार से लिया समर्थन वापस, बेटे सुमन ने दी जानकारी
रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में पुलिस को सख्त कार्यवायी करने को कहा था जिसके बाद युवकों को गिरफ्तार कर आरोपी समीर के घर बुलडोजर चला दिया गया.
पुलिस के मुताबिक आरोपी समीर के घर पर अवैध तरीके से बनाए गए हिस्से को तोड़कर हटाया गया है. गिरफ्तार युवकों में आरोपी समीर के अलावा दो अन्य आरोपियों के नाम साजिद और फैजान है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें युवक के गले में फंदा डालकर उसके साथ कुत्ते की तरह व्यवहार किया जा रहा था. पीड़ित से तीनों आरोपी माफी मंगवा रहे थे.
वीडियो में युवक आरोपियों के सामने गिड़गिड़ाता हुआ नजर आ रहा था. वीडियो में युवक कहता सुनाई दे रहा है कि 'मैं मियां भाई बनने को तैयार हूं. मुझे छोड़ दो.' वीडियो में कुछ लोग हाथ में बेल्ट लेकर युवक को मारने की धमकी भी दे रहे हैं.
वहीं, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मानव के साथ मानव का इस तरह का व्यवहार निंदित है. बता दें कि वायरल वीडियो 9 मई का बताया जा रहा है. पीड़ित युवक का नाम विजय है.
पीड़ित के परिवार का आरोप है कि आरोपियों ने विजय को नशे का आदी बना दिया था जिसके चलते विजय ने खुद के घर में चोरी भी की थी. परिजनों का कहना है कि आरोपी युवक विजय को गांजा और चरस का नशा करवाते थे साथ ही जबरन मांस खाने और धर्म परिवर्तन करने का दबाव भी बनाते थे.
वीडियो सामने आने के बाद सीएम शिवराज ने सख्त कार्यवायी के आदेश दिए थे जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी एनएसए एक्ट के तहत कार्यवायी की जा रही है.