Bhopal Fire: मध्य प्रदेश के भोपाल में आग ने तांडव मचाया है. यहां वल्लभ भवन में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. वल्लभ भवन की चौथी मंजिर तक ये आग फैल गई. धुए का गुब्बार काफी दूर से ही देखा जा सकता था. आग की लपटे हर किसी को डरा रही थी. हालांकि गनीमत की बात है कि आग लगने के दौरान बिल्डिंग में कोई मौजूद नहीं था. इसलिए जान माल के किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. लेकिन आग की लपटों को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग कितनी भयानक है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
सरकारी दस्तावेज जलकर राख- रिपोर्ट्स
बताया जा रहा है कि जहां आग लगी वहां राज्य मंत्रियों के दफ्तर हैं, 5वीं मंज़िल में रखा फर्नीचर और दस्तावेज पूरी तरह जलकर खाक हो गए हैं. आग पर काबू पाने के लिए आर्मी के जवानों को मोर्चा संभालना पड़ा. भोपाल के आस पास के जिलों से भी दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच रहीं हैं...50 से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं.
CM मोहन यादव ने दिए आदेश
वल्लभ भवन में आग लगने की घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि वल्लभ भवन की पुरानी इमारत की तीसरी मंजिल पर आग लगी है. दोबारा इस तरह की कोई घटना न हो, इसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं. साथ ही मुख्य सचिव को इस मामले की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Suresh Pachauri: कांग्रेस पार्टी को एक और झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ज्वाइन की BJP, शिवराज ने लिए मजे