Top Universities of India: भारत के उच्च शिक्षा संस्थानों की रैंकिंग शुक्रवार को जारी हुई. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT- Madras), मद्रास ने लगातार चौथी बार देश का सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान बने रहने की अपनी रैंकिंग बरकरार रखी है. वहीं, विश्वविद्यालय की श्रेणी में भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC), बेंगलुरु ने इस साल पहला स्थान हासिल किया है.
दूसरा स्थान जेएनयू दिल्ली (JNU, Delhi) और तीसरे स्थान पर दिल्ली की जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी (JMI Delhi) रही हैं.
शिक्षा मंत्रालय की राष्ट्रीय रैंकिंग के मुताबिक, सम्पूर्ण शैक्षणिक संस्थान की श्रेणी में आईआईटी मद्रास ने पहला स्थान हासिल किया जबकि दूसरा स्थान आईआईएससी बेंगलुरु, तीसरा स्थान आईआईटी बॉम्बे, चौथा स्थान आईआईटी दिल्ली और पांचवा स्थान आईआईटी कानपुर ने हासिल किया है.
भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता
अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी
मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी, मणिपाल
कलकत्ता विश्वविद्यालय, कोलकाता
वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान, वेल्लोर
हैदराबाद विश्वविद्यालय
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics : ...तो शिंदे सरकार में मंत्री बनेंगे MNS चीफ के बेटे अमित ठाकरे ?