Bengaluru Metro Pillar Collapse: कर्नाटक(Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु(Bengaluru) में निर्माणाधीन पिलर गिरने( Pillar Collapse) से मां-बेटे(Mother-Son) की दर्दनाक मौत (Death) हो गई. मंगलवार सुबह करीब 10.45 मिनट पर नागवारा में एक निर्माणाधीन पिलर गिर गया, जिसकी चपेट में बाइक आ गई. बाइक पर लोहिथ उनकी पत्नी तेजस्विनी और उनके जुड़वा बच्चे सवार थे. इसमें स्विनी और उनके बेटे विहान की मौत हो गई. वहीं, लोहिथ घायल हो गए.
ये भी पढ़ें-Delhi Police ASI Video: दिल्ली पुलिस के ASI पर हमले का CCTV फुटेज आया सामने, बदमाश ने चाकुओं से गोदा
पुलिस ने बताया कि बाइक पर सवार महिला और पुरुष दोनों ने हेलमेट पहना हुआ था. इन पर जो मेट्रो का पिलर गिरा, उसकी लंबाई लगभग 40 फीट थी. हादसे में मां-बेटे को गंभीर चोटें आईं थी और अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया.