Bengaluru Murder Case: बेंगलुरु में एक निजी कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) की हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. बुधवार को पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि इन तीनों आरोपी की पहचान मुख्य आरोपी 27 बर्षीय शबरीश उर्फ फेलिक्स, 23 बर्षीय विनय रेड्डी और 26 साल के संतोष उर्फ संथु के तौर पर हुई है.
इंडिया टुडे के मुताबिक, फेलिक्स ने वारदात को अंजाम देने से पहले अपने वाट्सऐप पर एक स्टेटस डाला. इस स्टेटस में उसने लिखा कि 'लोग हमेशा चापलूस और धोखेबाज़ होते हैं. इसलिए मैंने इस ग्रह के लोगों को चोट पहुंचाई है. मैं केवल बुरे लोगों को चोट पहुँचाता हूँ. मैंने कभी किसी अच्छे लोगों को ठेस नहीं पहुंचाई.'
बता दें कि 11 जुलाई को आरोपी एयरॉनिक्स के कार्यालय में घुस गए थे और प्राइवेट लिमिटेड के एमडी फणीन्द्र सुब्रमण्या तथा सीईओ वीनू कुमार की हत्या कर दी थी. घटना के समय कई अन्य कर्मचारी कार्यालय में मौजूद थे. आरोपियों के भागने के बाद कर्मचारी घायलों को अस्पताल ले गए, जहां दोनों ने दम तोड़ दिया.
हालांकि पुलिस ने बताया कि हत्या का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन संदेह है कि व्यापारिक प्रतिद्वंद्विता के कारण इस क्रूर हत्या को अंजाम दिया गया है. फेलिक्स कंपनी का पूर्व कर्मचारी था जिसने हाल ही में इस्तीफा देने के बाद अपना खुद का एक कारोबार शुरू किया था. फेलिक्स ने अपनी खुद की कंपनी शुरू करने के लिए नौकरी छोड़ दी थी.