Beleshwar Temple Incident: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुए बावड़ी हादसे में घायल हुए लोगों से मिलने अस्पताल पहुंचे हैं. इसके बाद वह घटनास्थल पर भी गए, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि घटना काफी दुखद है, और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, सीएम शिवराज ने बताया कि घटना की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं, और जांच में जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सीएम शिवराज ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये, और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. साथ ही घायलों का नि:शुल्क इलाज कराने की बात कहीं.
उन्होंने आगे कहा कि मैंने मैं पूरे प्रदेश में ऐसे जो भी ढंके कुएं, बावड़ी है, उनकी जांच के आदेश दिए हैं. अगर कोई भी बोरिंग खुला पाया जाता है, और वह निजी जमीन पर होता है तो निजी जमीन के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अगर सरकारी जमीन हुई तो सरकारी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि मध्य प्रदेश के इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी (Ramanavami) पर बावड़ी की छत धंसने के कारण जहां 35 लोगों से ज्यादा की मौत हो गई तो वहीं काफी लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जबकि एक व्यक्ति अभी भी लापता है.