Bageshwar Dham: बिहार के बाद अब बाबा बागेश्वर (Bageshwar Baba) का अगला दरबार दिल्ली-एनसीआर में लगाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Krishna Shahtri) का दरबार 5 से 8 जुलाई तक दिल्ली में और 10 से 16 जुलाई तक ग्रेटर नोएडा में लगाया जाएगा. प्रबंध समिति की बैठक में इस फैसले पर मुहर लग गई है. राजधानी दिल्ली में भक्तों की बड़ी संख्या को देखते हुए पूर्वी दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड में कथा का आयोजन किया जाएगा. दिल्ली में भी बाबा के कथा में लगभग दस लाख के करीब लोगों के जुटने का अनुमान लगाया जा रहा है.
बता दें कि इसके पहले बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार पटना में लगा था. जिसमें 10 लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटने का दावा किया गया था. वहीं आरजेडी नेता तेजप्रताप ने बाबा बागेश्वर पर देश के माहौल को खराब करने का आरोप लगाया था.