Badaun Double murder case : 'जावेद का पता बताओ और 25 हजार का इनाम ले जाओ' यूपी पुलिस ने बदायूं हत्याकांड के फरार आरोपी जावेद पर 25 हजार का इनाम रखा है. बीते मंगलवार को बदायूं में डबल मर्डर को अंजाम दिया गया था जिसमे मुख्य आरोपी साजिद और जावेद हैं. हत्याकांड के चंद घंटों बाद ही पुलिस ने साजिद को एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया था वहीं दूसरा आरोपी जावेद अभी भी फरार चल रहा है. जिसे ढूढ़ने के लिए अब पुलिस ने इनाम की घोषणा की है.
मृतक बच्चों के पिता विनोद कुमार की शिकायत पर दर्ज FIR के मुताबिक आरोपी साजिद और जावेद दोनों ही साथ में नाई की दूकान चलते थे. मंगलवार को दोनों पीड़ित के घर पहुंचे थे. साजिद ने विनोद की पत्नी से 5000 रुपए की मांग की थी. जब वो पैसे लेने अंदर गई तो साजिद छत पर चला गया वहां उसने विनोद के दोनों बच्चों को भी छत पर बुलाया जहां धारदार हथियार से उसने दोनों बच्चों की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें: Thane Fire: आग ही आग, धुएं का गुबार...महाराष्ट्र के ठाणे में आग से हाहाकार !