अयोध्या (Ayodhya) जो भगवान राम की जन्मभूमि है. अयोध्या जो भारत के सबसे पवित्र शहरों में शुमार है. अयोध्या जहां दिवाली धूमधाम (Ayodhya Diwali) से मनाई जाती है. अयोध्या वो प्राचीन शहर से जहां से दिवाली मनाने की शुरूआत हुई. पौराणिक कथाओं में ऐसी मान्यता है कि भगवान राम 14 साल के वनवास के बाद जब अयोध्या लौटे, तो तब की अयोध्या में ऐसा ही खूबसूरत नजारा रहा होगा, जो आज के अयोध्या दीपोत्सव में दिखता है.
17 लाख दिए जलाए जाएंगे !
अयोध्या का दीपोत्सव देखने देश-दुनियां से लोग पहुंचते हैं. यहां लाइन से लगे दिए और उनसे निकलती रोशनी इसकी सुंदरता और भव्यता को और बढ़ा देती है. भगवान राम की नगरी में दिवाली (Diwali) से एक दिन पहले यानि छोटी दिवाली को लाखों की संख्या में दिए जलाए जाते (deepostav) हैं. जिन्हें देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है.
इसे भी पढ़ें: Diwali 2022: इस दिवाली कुछ मीठा हो जाए... आसान रेसिपी से घर पर ही बनाएं गुड़ की बर्फी
पीएम मोदी होंगे दीपोत्सव में शामिल
हर बार की तरह इस बार भी रविवार को दीपोत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें शिरकत करने खुद प्रधानमंत्री मोदी आ रहे हैं और उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे. सीएम योगी ने दीपोत्सव में शामिल होने के लिए सभी को न्योता दिया है और ट्विटर पर लिखा- भव्य और दिव्य दीपोत्सव के लिए आपका स्वागत है.
यहां भी क्लिक करें: Festival No Makeup Look: त्योहारों पर पाना है नो मेकअप लुक, बिना झंझट के ऐसे पाएं बिना मेकअप जैसा लुक