Ayodhya: राम मंदिर प्राण प्रतिष्टा कार्यक्रम को लेकर अयोध्या में तैयारी जोरो पर है. इस बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सरयू घाट और राम की पहाड़ी पर सफाई कर्मियों से मुलाकात की. इसके बाद डिप्टी सीएम ने मीडिया को संबोधित किया.
कार्यक्रमों को लेकर जबरदस्त उत्साह
मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'बीजेपी की सभी कार्यकर्ता और सभी जनता मिलकर स्वच्छता अभियान में लग हुए हैं. 30 दिसंबर को पीएम मोदी श्री राम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा का उद्घाटन करेंगे और यहां पर बना भव्य रेलवे स्टेशन भी जनता को सौंपा जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रमों को लेकर जबरदस्त उत्साह है. 30 दिसंबर से पहले अयोध्या जगमगाएगी.'
Breaking News Today in Hindi LIVE: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, पढ़ें 26 दिसंबर की ब्रेकिंग न्यूज़
बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भव्य और दिव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. आयोजन के दौरान देशभर की नामचीन हस्तियों को शामिल होने के लिए न्योता भेजा जा रहा है. इससे पहले पूरे अयोध्या में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. चप्पे-चप्पे पर प्रशासन की नजर है.