Atique Ahmed Video: सलाखों के पीछे उम्रकैद की सजा काट रहे माफिया अतीक अहमद का एक नया Video सामने आया है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो राजस्थान में उस वक्त का है जब यूपी पुलिस उसे प्रयागराज से साबरमती जेल लेकर जा रही थी.
Video में अतीक को टॉयलेट ले जाने के लिए पुलिस लाइन ले जाया जाता है. कोटा के अनंतपुरा में जब वह टॉयलेट जा रहा होता है, तो पुलिसवाले उससे कहते हैं, कुंडी मत लगाना...
वीडियो में सुना जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी कहता है- हर दो मिनट में आवाज देते रहना.
ये भी देखें- Atique Ahmed: जब पलटते-पलटते बची माफिया अतीक की वैन! आखिर क्या हुआ ऐसा...