Atique Ahmed sentenced to life imprisonment : प्रयागराज की स्पेशल कोर्ट (Prayagraj Special Court) ने पूर्व विधायक राजूपाल हत्याकांड मामले (Former MLA Raju Pal Murder Case) के अहम गवाह उमेश पाल के अपहरण के करीब 17 साल पुराने मामले में माफिया-राजनेता और पूर्व सांसद अतीक अहमद (Former MP Atiq Ahmed) सहित 3 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. अतीक अहमद को मिली सजा पर उमेश पाल की मां और पत्नी की प्रतिक्रिया आई है.
उमेश पाल की मां शांति देवी ने कहा कि कोर्ट में मेरी पूरी आस्था है. मेरे बेटे को अपहरण किए 18 साल हो गए हैं लेकिन अतीक को मेरे बेटे की हत्या पर मौत की सजा मिलनी चाहिए. वहीं, उमेश पाल की पत्नी जया देवी ने कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा हम जजमेंट से संतुष्ट हैं. मेरे पति को मारने के लिए अतीक अहमद को मौत की सजा मिलनी चाहिए.
जया देवी ने कहा कि अगर अतीक और उसका भाई जीवित रहे तो वह हमारे लिए और समाज दोनों के लिए खतरा बने रहेंगे. मैं सीएम योगी आदित्यनाथ से हमारी मदद करने का अनुरोध करती हूं.
ये भी देखें- Atique ahmed: माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद... उमेश पाल अपहरण मामले में मिली सजा