अतीक अहमद की हत्या (Atiq Murder) और असद के एनकाउंटर के बाद अब परिवार में चार बेटे और पत्नी शाइस्ता है जो उमेश हत्याकांड को लेकर फरार है. इनके लिए अतीक ने हजारों करोड़ की बेनामी संपत्ति छोड़ गया है. दरअसल ईडी ने अतीक के करीबियों के ठिकानों पर जो छापेमारी की थी उसमें जो आंकड़े सामने आए हैं, उसके अनुसार अतीक के पास 5 हजार करोड़ रुपये से भी अधिक की बेनामी संपत्ति है. वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा भी किया जा रहा है कि अतीक के नाम 15 हजार करोड़ से ज्यादा की बेनामी संपत्ति है.
लेकिन सरकारी तौर पर अतीक की संपत्ति की बात की जाए तो 2019 लोकसभा चुनाव में अतीक अहमद ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ा था. अपने चुनावी हलफनामे में संपत्ति का पूरा ब्योरा जो उसने दिया था उसके मुताबिक उसके पास करीब 27 करोड़ 50 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति थी. आठवीं पास अतीक के नाम दो करोड़ 87 लाख से ज्यादा की चल संपत्ति, जबकि 24 करोड़ 99 लाख से ज्यादा की अचल संपत्ति दर्ज थी. अतीक के नाम महंगी गाड़ियां, चार राइफल और पिस्टल थीं. अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम 50 लाख रुपये से ज्यादा के गहने हैं. इसके अलावा अतीक के नाम पर प्रयागराज से लेकर दिल्ली और ग्रेटर नोएडा तक प्लॉट, फ्लैट, बंगला और खेती लायक जमीन भी हैं.