Assam Floods: असम में भारी बारिश (Heavy Rainfall) के चलते बाढ़ ने लोगों का जिना मुहाल कर दिया है. ये तस्वीरें इस बात की गवाही दे रही हैं. लोग इस प्रकृतिक आपदा की चपेट में इस कदर आ चुक हैं कि इन्हें अपना घर छोड़कर राहत शिवरों में सहारा लेना पड़ रहा है. प्रदेश के 29 जिले इस समय बारिश की चपेट में हैं और लगभग 7 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. हालात को देखते हुए सेना की ओर से लगातार बचाव अभियान चलाया जा रहा है. आपदा प्रबंधन के आंकड़ों के मुताबिक बाढ़ की वजह से राज्य के 1413 गांव बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं.
अब तक 9 लोगों की मौत
इस दौरान करीब 48,000 से अधिक लोगों को 248 राहत शिविरों में भेजा गया है. ताजा सरकारी आंकड़ों की मानें तो बाढ़ से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. असम के नगांव में सबसे अधिक 3.31 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. इसके बाद कछार में 1.6 लाख और होजाली 97वें हजार 3 सौ लोगों का स्थान है.
शैक्षणिक संस्थान और गैर जरूरी संस्थान को 48 घंटे के लिए बंद
बाढ़ की समस्या को देखते हुए असम के कुछ जिलों में शैक्षणिक संस्थानों और गैर जरूरी संस्थानों को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. उधर, केरल में भारी बारिश होने को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के लिए केरल, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना जताई है.