Assam Flood : असम की रजाधानी गुवाहाटी (Guwahati) में पानी पर किसी खिलौने की तरह हिचकोले खाती एक कार की तस्वीर वायरल हो रही है. दरअसल भारी बारिश (Heavy Rain) की वजह से असम के कई हिस्सों के अलावा राजधानी गुवाहटी में भी बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. आलम ये है कि लोग कमर तक डूबे पानी में ही बाहर निकल पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Kanpur: पीएम मोदी के दौरे के बीच सड़क पर बवाल, पत्थरबाजी में कई लोग घायल
करीब 75 हजार लोग प्रभावित
हालांकि थोड़ी राहत की बात ये है कि बाढ़ के बाद अब असम में हालात कुछ बेहतर हो रहे हैं. हालांकि अभी भी करीब 75 हजार लोग इसकी चपेट में हैं. राज्य सरकार ने बुलेटिन जारी कर बताया है कि कछार, दीमा हसाओ, मोरीगांव और नगांव जिलों में बाढ़ के कारण 74,800 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.
ये भी पढ़ें: PM Modi UP Visit: 1406 प्रोजेक्ट, 80 हजार करोड़ की लागत.... PM मोदी की यूपी को 'महासौगात'
अब तक मरने वालों की संख्या 38
बाढ़ के कारण अकेले मोरीगांव में 40,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं, इसके बाद नागांव में 21,000 से अधिक लोग प्रभावित हैं जबकि 13,700 लोग कछार में प्रभावित हुए हैं. असम में इस साल बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 38 हो गई है. परेशानी ये है कि मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिनों तक पूरे नॉर्थ ईस्ट में भारी बारिश की आशंका जताई है.