Assam Flood: भारी बारिश और बाढ़ से असम में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं आंकड़ों पर एक नजर डालें तो पाते हैं कि करीब 5 लाख लोग (5 lakh people affected) इस भीषण बाढ़ की चपेट (16 districts of Assam submerged in flood) में हैं. असम में कम समय में अचानक भारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थति पैदा हुई है इस बाबत मौसम विभाग (assam Flood dangerous) ने कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट (Orange alert) भी जारी कर दिया है. IMD ने बक्सा, बरपेटा, चिरांग धुबरी, कामरूप कोकराझार, लखीमपुर, नलबाड़ी, सोनितपुर और उदालगुरी जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस सभी प्रभावित इलाकों में NDRF और SDRF की टीमों को तैनात किया गया है.
Assam Flood: असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर, बारिश के कारण बह गया एक पुल
जानकारी के लिए बता दें असम में ब्रह्मपुत्र ( brahmaputra river,) और बराक नदी के चलते हर साल बाढ़ के हालात पैदा होते हैं. साथ ही इलाके में मिट्टी का कटाव भी एक गंभीर समस्या है और इस सभी जिलों में बहुत कम समय में ज्यादा बारिश होती है जिस कारण बाढ़ की स्थिति पैदा होतो है.
केंद्रीय जल आयोग की एक रिपोर्ट के अनुसार नेमाटीघाट (जोहराट) में ब्रह्मपुत्र खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. साथ ही इस रिपोर्ट में पुथिभारी और पागलादिया नदियों का भी जिक्र है जो कि कामरूप और नलबाड़ी में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बता दें इन दोनों जिलों में क्रमशः 80,000 और 73,000 प्रभावित लोग हैं जिनको अलग-अलग जगह पर बने 140 राहत शिविरों में पहुंचाया गया है.