असम के अलग-अलग जिलों में पिछले 48 घंटों में आई बारिश, ओलावृष्टि और आंधी तूफान की वजह से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि हजारों लोग इससे प्रभावित हुए हैं. आपदा प्रबंधन की रिपोर्ट के मुताबिक, आंधी तूफान की वजह से राज्य के कई हिस्सों में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए. इस तबाही में असम के 144 गांवों के 41400 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं, कई घरों को काफी नुकसान पहुंचा है.
जानकारी के मुताबिक, 633 कच्चे और 42 पक्के घर डैमेज हो गए. इसके अलावा 205 कच्चे घर, तीन पक्के घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. और 85 घरों की छत लीक हो गई. इस विनाश में बिजली गिरने से 5 गायों की भी मौत हो गई.