'बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के लिए मोदी नहीं बल्कि मुगल जिम्मेदार हैं.' ये कहना है हैदराबाद (Hyderabad) से सांसद और एआईएमआईएम (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) का. जिन्होंने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा है.
अगर ताजमहल नहीं होता तो पेट्रोल की कीमत आज 40 रुपये होती
एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी बोले, 'भारत के युवा बेरोजगार हैं. महंगाई आसमान छू रही है. डीजल 100 रुपये के पार है. यकीनन इसके लिए पीएम मोदी नहीं, औरंगजेब जिम्मेदार है. अगर हमारे देश के बच्चों के पास नौकरी नहीं है वो बेरोजगार हैं, तो इसकी जिम्मेदार सरकार नहीं, अकबर है. अगर पेट्रोल 104 रुपये का है तो इसके लिए जिम्मेदार ताजमहल है. अगर ताजमहल नहीं होता तो पेट्रोल की कीमत आज 40 रुपये होती.'
ये भी पढ़ें: ED Raid: Vivo और अन्य कंपनियों के खिलाफ ED की छापेमारी, 44 ठिकानों पर नजर
मोदी सरकार को लगातार निशाने पर ले रहे हैं ओवैसी
उन्होंने पूछा क्या भारत में सिर्फ मुगलों की सरकार थी? मुगलों से पहले देश में अशोक, चंद्रगुप्त की भी हुकूमत थी, लेकिन बीजेपी हर चीज का जिम्मेदार मुगलों को बताती है. बता दें कि ओवैसी लगातार मोदी सरकार को निशाने पर ले रहे हैं. यह उनका ताजा हमला है.