असम के तेजपुर(Tejpur) में एक महिला की कथित हत्या के मामले में शनिवार को सेना(army) के एक PRO को गिरफ्तार कर लिया गया है. खबर है कि लेफ्टिनेंट कर्नल अमरिंदर सिंह वालिया (Amarinder Singh Walia)को एक महिला की कथित हत्या से जुड़े एक मामले में सेना की मदद से पुलिस ने हिरासत में लिया था.
ये भी देखे: पाकिस्तान की ओर शांति का हाथ बढ़ाएंगे PM मोदी! पूर्व रॉ चीफ बोले- संपर्क बनाए रखने की जरूरत
मर्डर केस में सेना का PRO अरेस्ट
पुलिस के मुताबिक कामरूप के चांगसारी(Changsari) में 15 फरवरी को एक 35 वर्षीय महिला का शव एक बड़े प्लास्टिक बैग (plastic bag) में लिपटा मिला था. महिला वाराणसी घूमने गई थी, फिर लेफ्टिनेंट कर्नल वालिया से मिलने के लिए 14 फरवरी को गुवाहाटी पहुंची थी. पुलिस(police) ने बताया कि महिला का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई और फिर उसके शव को हाइवे पर डाल दिया.
ये भी पढ़े: जर्मन चांसलर से मिल PM मोदी बोले- यूक्रेन संघर्ष में शांति प्रक्रिया में योगदान के लिए तैयार