नाबालिग नौकरानी को प्रताड़ित करने के आरोप में सेना के एक मेजर और उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. ये मामला असम के दिमा हसाओ जिले से सामने आया. पुलिस के मुताबिक, मेजर और उनकी वाइफ के साथ हिमाचल प्रदेश के पालमपुर गई इस लड़की को बुरी तरह प्रताड़ित किया गया.
पति-पत्नी के खिलाफ SC/ST Act और POCSO Act के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नाबालिग नौकरानी को चिकित्सा सहायता प्रदान प्रदान की गई है. ख़बर है कि नाबालिग नौकरानी को कई गंभीर चोटें आईं.
नाबालिग नौकरानी के नाक, दांत और जीभ पर भी कई चोटें मिलीं. पुलिस ने कहा कि पीड़िता का यौन उत्पीड़न हुआ है. सेना के जवान की पहचान मेजर शैलेन्द्र यादव के रूप हुई जिनकी शादी दो साल पहले किम्मी राल्सन से हुई थी.
SP मयंक ने कहा कि पीड़िता को चिकित्सा उपचार सहित सभी आवश्यक सहायता मुहैया कराई जा रही हैं. कहा गया कि जांच की जा रही है और उसी के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.