दिल्ली मेट्रो अपनी सुविधाओं के अलावा अब मेट्रो में सफर करने वाले कुछ खास लोगों की वजह से भी सुर्ख़ियों में बनी रहती है. सोशल मीडिया पर आए दिन दिल्ली मेट्रो से जुड़े वीडियो सामने आते रहते हैं, जिनमें कभी कोई मेट्रो के भीतर ठुमके लगाते नजर आता है, तो कभी कोई उटपटांग हरकतें करते हुए.
इस बार दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर महिलाओं के बीच हुई एक ऐसी ही कलह का वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे.वीडियो में देखा जा सकता है कि, सीट को लेकर दो महिलाएं आपस में बहसबाजी करती नजर आ रही हैं. उनकी इस आपसी कलह को वहीं मौजदू किसी अन्य यात्री ने कैमरे में कैद कर लिया और अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो के कैप्शन के मुताबिक, यह वीडियो दिल्ली मेट्रो का है. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं, 'दिल्ली मेट्रो में आपका स्वागत है.'