बिहार के कई शहरों में वायु गुणवत्ता बहुत खराब दर्ज होने के बाद, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने रविवार को जिला प्रशासन को अपने-अपने क्षेत्रों में प्रदूषण रोकने के लिए कानूनों को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है.
सीपीसीबीके दैनिक AQI बुलेटिन के मुताबिक बिहार में 382 एक्यूआई के साथ बेगुसराय शीर्ष पर रहा, सारण में एक्यूआई 376 और पटना में 375 दर्ज किया गया. बिहार के अन्य जिले जहां एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में रहा, उनमें हाजीपुर , पूर्णिया , कटिहार , मोतिहारी , भागलपुर , राजगीर और आरा शामिल हैं.
सीपीसीबी ने आशंका जताई कि वायु गुणवत्ता लंबे समय तक ‘बहुत खराब’ रहने पर सांस संबंधी बीमारियां हो सकती है.
बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार शुक्ला ने कहा कि, "राज्य के एक बड़े हिस्से में पिछले दो-तीन दिन में बारिश नहीं हुई है इसके बावजूद, हमने संबंधित जिला प्रशासन को अपने-अपने क्षेत्रों में वायु प्रदूषण रोकने के लिए कानूनों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं."
MP Election 2023: कांग्रेस-बीजेपी में घोषणा पत्र पर घमासान, ये है वजह...