आईआईटी मद्रास (IIT Madras) में पीएचडी कर रहे एक और छात्र ने सुसाइड (suicide) कर लिया है. मृतक छात्र सचिन पश्चिम बंगाल का रहने वाला था और उसकी उम्र 32 साल थी. सुसाइड करने के एक दिन पहले 31 मार्च को, मृत छात्र ने व्हाट्सएप स्टेटस 'आई एम सॉरी नॉट गुड इनफ' (I'm Sorry Not Good Enough) पोस्ट किया. इस साल IIT मद्रास से आत्महत्या की यह तीसरी घटना है.
ये भी पढ़ें : Mumbai Airport: मुंबई एयरपोर्ट पर पार्किंग को लेकर विवाद, सुरक्षाकर्मियों की खुलेआम गुंडागर्दी...VIDEO
जानकारी के मुताबिक, स्टेटस देखकर दोस्त उसके घर पहुंचे और सचिन को अपने कमरे में लटका पाया. जब तक एम्बुलेंस को बुलाया, तब तक वो दम तोड़ चुका था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रायापेट सरकारी अस्पताल भेज दिया है. मामले में जांच जारी है.