Ananta Chaturdashi: देश के कई इलाकों में श्रद्धा और उल्लास के साथ गणेश उत्सव का समापन किया गया. गणेश उत्सव के अंतिम दिन अनन्त चतुर्दशी के मौके पर भगवान गणेश की प्रतिमाओं को अपने आस- पास के तालाब और नदी में विर्सजन किया गया. इस दौरान तेलंगाना के हैदराबाद से भगवान गणेश की छोटी प्रतिमाओं के विर्सजन का वीडियो सामने आया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि छोटी गणेश प्रतिमाओं को हाथ से बनी टॉय ट्रेन में विसर्जन के लिए ले जाया गया. श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश के विसर्जन के लिए भव्य शोभायात्रा निकाली और अगले बरस पुनः आने की प्रार्थना की.
ये भी पढ़ें: Bengaluru: बेंगलुरु में भीषण ट्रैफिक जाम में मंगाया Pizza, देखें Video
गौरतलब है कि तेलंगाना के हैदराबाद में गणेश उत्सव के समापन पर गुरुवार को कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच जलाशयों में भगवान विनायक की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विनायक की लगभग 90,000 प्रतिमाएं विसर्जित की गई.
जानकारी के मुताबिक हैदराबाद में हर साल गणेश चतुर्थी उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. शहर के मध्य भाग में स्थित खैरताबाद में स्थापित की जाने वाली ऊंची प्रतिमा श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहती है. इस साल यहां 63 फुट ऊंची गणपति प्रतिमा स्थापित की गई थी. गुरुवार की सुबह गणपति का विसर्जन किया गया.