Amritpal Singh Surrender: पंजाब (Punjab) में भगोड़ा घोषित अमृतपाल (Amritpal) बुधवार को सरेंडर कर सकता है. 'पंजाब पुलिस (Punjab Police) और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने ये अंदेशा जताया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खालिस्तानी समर्थक और 'वारिस पंजाब दे' संगठन का प्रमुख अमृतपाल स्वर्ण मंदिर में मीडिया के सामने सरेंडर करने की फिराक में है. इस इनपुट को ध्यान में रखते हुए स्वर्ण मंदिर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
इससे पहले खबर मिली थी कि अमृतपाल पिछले कई दिनों से गायब रहने के बाद, मंगलवार देर रात उसके पंजाब लौट आया है. पंजाब पुलिस को अमृतपाल के होशियारपुर में छिपे होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने फगवाड़ा में एक अज्ञात वाहन का पीछा किया, इसमें अमृतपाल के होने की आशंका थी. मरनियां में गुरुद्वारे के पास इस कार में बैठे लोग गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद मरनियां गांव में और उसके आसपास भारी पुलिस बल तैनात की गई.