बीते 18 मार्च से ही फरार चल रहे खालिस्तान समर्थक (khalistan supports) भगोड़े अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) ने पंजाब पुलिस (Punjab Police) के सामने तीन शर्तें रखी हैं. ABP न्यूज के मुताबिक अमृतपाल की तीन शर्तें ये हैं - उसकी गिरफ़्तारी को आत्मसमर्पण दिखाया जाए. उसे पंजाब की जेल में रखा जाए और जेल में या पुलिस कस्टडी (police custody) में उसकी पिटाई न की जाए.
बताया जा रहा है कि पुलिस और अमृतपाल के बीच में कुछ धार्मिक नेता बिचौलिये का काम कर रहे हैं. ऐसी संभावना है कि अमृतपाल दमदमा साहिब (Damdama Sahib) में भी सरेंडर कर सकता है. जहां अकाल तख्त (akal takht) से जत्थेदार जाकर उससे मुलाकात कर सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस अमृतपाल के आसपास ही है पर उसे पकड़ नहीं पा रही है.