Alwar Rape Case: राजस्थान के अलवर में नाबालिग मूक-बधिर लड़की से कथित गैंगरेप मामले में जेके लोन अस्पताल (JK Lone Hospital) के डॉक्टरों ने अपनी रिपोर्ट (Report) जमा कर दी है, जहां नाबालिग का इलाज चल रहा है. अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ अरविंद ने बताया कि लड़की के प्राइवेट पार्ट में कोई चोट (NO injury) नहीं है. हालांकि, उन्होंने रेप हुआ या नहीं इस बारे में कुछ साफ कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि लड़की का इलाज कर रही डॉक्टरों की टीम ने तथ्यों के आधार पर रिपोर्ट सबमिट कर दी है.
इससे पहले सीएम गहलोत ने भी कहा पुलिस को स्वतंत्र रूप से मामले की जांच पूरी करने देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ''पुलिस ने शुक्रवार को मेडिकल रिपोर्ट और तकनीकी साक्ष्यों का हवाला देते हुए कहा कि पीड़िता से दुष्कर्म की संभावना नहीं है. हालांकि पुलिस को अभी ये पता नहीं लगा है कि नाबालिग को इतनी गंभीर चोटें कैसे आईं?
बता दें कि शुक्रवार को अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि जयपुर में नाबालिग की पांच डॉक्टरों की टीम ने मेडिकल जांच की जिसमें रेप की पुष्टि नहीं हुई है.
उधर बीजेपी का आरोप है कि राज्य सरकार मामले को रफा दफा करने की कोशिश में लगी है. साथ ही बीजेपी ने घटना के विरोध में और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए 16 और 17 जनवरी को राज्यव्यापी आंदोलन का एलान किया है.