उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Former Chief Minister Mayawati) के भतीजे और बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक की जिम्मेदारी संभाल रहे आकाश आनंद (Akash Anand) ने अपनी शादी की वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया है. आकाश की शादी डॉ. प्रज्ञा के साथ हाल ही में हुई थी. आकाश आनंद ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'बड़ों के आशीर्वाद और अपनों के प्यार के साथ मैनें और प्रज्ञा ने अपने जीवन के एक नये सफर की शुरुआत की है.'
ये भी पढ़ें : Sanjay Raut: सांसद संजय राउत को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने दी धमकी, पुलिस जांच में जुटी
वीडियो में आनंद और प्रज्ञा साथ में खुश नजर आ रहे हैं. इस दौरान मायावती अपने भतीजे आनंद और प्रज्ञा पर फूल बरसाते नजर आ रही हैं. बता दें, आकाश आनंद को मायावती का राजनीतिक उत्तराधिकारी माना जा रहा है.